चुनाव पर्यवेक्षक ने चांद का किया निरीक्षण हुए संतुष्ट

बिहार ।। सुत्र चांद  चुनाव की सरगर्मी के बीच चुनाव पर्यवेक्षक ने प्रखण्ड का दौरा कर वस्तु स्थित का आंकलन किया। चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षक कार्तिकेय एम ने उत्तर प्रदेश की सीमा पर जाकर चुनाव में धनबल के द्वारा प्रभावित करने वाले रास्ते को रोकने के प्रशासन के तैयारियों का जायजा लिए। व्यय प्रेक्षक कार्तिकेय एम ने उत्तर प्रदेश की सीमा सह बाजपुर एवं महदाइच जाकर प्रशासन पुलिस के किये गए व्यवस्था को देखा और संतुष्ट दिखे।। सुत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार व्यय प्रेक्षक कार्तिकेय एम ने उपस्थित अधिकारियों को शराब एवं नगदी को सख्त जांच करने का निर्देश दिए। उन्होंने ने अधिकारियों से कहा खाली एंबुलेंस एवं बैंक के कैशबैन को भी चेक करें। उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा होने से चुनाव प्रभावित होने वाले टुल्स चुनाव समाग्री पोस्टर बैनर को लेकर बिहार में प्रवेश नहीं कर सकें। व्यय प्रेक्षक कार्तिकेय एम के साथ बीडीओ रवि रन्जन अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट