2022 में विधानसभाओं का चुनाव के लिए कमर कसी पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियां- ह्रदय नारायण प्रजापति

 भदोही :विधानसभा ज्ञानपुर के ग्रामसभा रजमला में मुन्नी लाल प्रजापति के आवास पर जन चौपाल के माध्यम से पिछड़ी अति पिछड़ी जाति के लोगों से जनसम्पर्क करते समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्री हृदय नारायण प्रजापति ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों को बताया गया तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट हुए पिछड़ी अति पिछड़ी जाति के लोगों से अपील भी किया गया |वहा एकत्रित हुए पिछड़ी अति पिछड़ी जाति के लोगो ने संकल्प लिया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेंगे और मा. अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनायेंगे | 

          इस मौके पर मुख्य से राम प्रसाद प्रजापति सत्यनरायन प्रजापति अवधनरायन प्रजापति गुरु चरन प्रजापति देव नारायण प्रजापति विमल हरिजन गंगा प्रसाद हरिजन तीर्थराज गौतम मुकेश गौतम सूरज हरिजन सीद्धनरायन प्रजापति लक्ष्मी नारायण प्रजापति माता प्रसाद प्रजापति कालीदास प्रजापति जोखन हरिजन नीरज हरिजन  कृष्ण कुमार प्रजापति महराजी देवी कांति देवी इन्द्रावती देवी मुन्नी देवी बिंदु देवी पार्वती देवी चमेला देवी गुलाबी देवी शांति देवी  सितारा देवी इसरावती देवी सुमन देवी सन्जू देवी नीर्मला देवी मन्नी देवी फोटो देवी  एवं गांव के काफ़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट