कैमूर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने चुनाव को लेकर कैमूर वासियों से किया अपील

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमुर(भभुआ) ।। कैमूर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कैमुर वासियों को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में कोरोना वारियर्स दिन रात दायित्व को निभा रहे हैं ताकि मेरी आपकी हम सबकी जिंदगी में भी निरंतरता बनी रहे मैं भी इस बीमारी के चपेट में आया फिर ठीक हुआ लेकिन पीछे नहीं हटा क्योंकि मैं हर पल तैयार हूं चुनौतियों का सामना करने के लिए मैं तैयार हूं क्योंकि मुझे पीछे नहीं मुड़ना सभी कोरोना वारियर्स तैयार है ताकि सभी की जिंदगी रुके नहीं थमे नहीं लेकिन अगर आप तैयार है तो कर लीजिए प्रण हो जाइए मजबूत आपके जिले में 28 अक्टूबर 3 नवंबर 7 नवंबर को होने वाले मतदान के सभी मतदान कर्मी कोविड 19 से बचाव सुरक्षा इंतजामों रैम बिजली-पानी व्हीलचेयर शौचालय हेल्प डेस्क की सुरक्षा के साथ आपकी इंतजार कर रहे हैं याद रखिए मास्क पहनकर बूथ चलेंगे वोट करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट