विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन


बहनों ने भाइयों के हाथ में बांधा रक्षासूत्र

   खुटहन(जौनपुर) क्षेत्र के डॉ टीके यू पब्लिक स्कूल में बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों को मंगल टीका लगाया। आरती उतारी तथा मुँह मीठा कराकर उनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधा। उनकी कामयाबी की कामना भी की। वहीं भाइयों ने बहनों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। विद्यालय के शिक्षकों ने नन्हें-मुन्हे बच्चों को रक्षाबंधन पर्व  के विषय पर आपसी भाई चारे के सन्देश दिया।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन इस साल  रविवार को है। रविवार को अवकाश होने के कारण बच्चों ने यह त्यौहार शनिवार को ही मना लिया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक मालती देवी  ने कहा कि यह त्यौहार बहन-भाई को आपस में एक डोर सूत्र में बंधे रहने का संदेश देता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति उपाध्याय ने कहा कि राखी का त्यौहार जाति-धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ सामाजिक सौहार्द और भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। रक्षाबंधन समाज में फैली असुरक्षा पर सुरक्षा के विश्वास का त्यौहार है।इस अवसर पर  शिक्षक शिवेंद्र सिंह, ज्योति गुप्ता, कमला शंकर तिवारी, सुनील उपाध्याय , देवेश उपाध्याय सहित विद्यालय के सभी बच्चे तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट