किशोरी से दुष्कर्म में अधेड़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अमानीगंज, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गाँव की 18 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में गाँव के ही एक 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। खण्डासा पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है ।

थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय किशोरी के पिता ने खण्डासा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह सात बजे उनकी पुत्री शौच के लिए घर के पीछे खेत में गई थी जहां पर गाँव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके कपड़े फाड़ दिए जिससे वह निर्वस्त्र हो गई। उसके चिल्लाने पर आसपास कुछ लोग दौड़े तो आरोपी भाग गया पीड़िता जान बचाकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने पीड़िता के घर से भूसा खरीदा था जिसकी दो दिनों से ढुलाई कर रहा था। तथा दुष्कर्म पीड़िता किशोरी भी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष खण्डासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट