सीडीओ विवेक त्रिपाठी के निधन पर भदोही जनपद में शोक की लहर

भदोही ।। जिले के सीडीओ विवेक त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर सरकारी महकमे में शोक का माहौल कई जगह शोक सभा भी की गई विवेक त्रिपाठी की मौत कोरोना से हुई है इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ•लक्ष्मी सिंह ने की है और जनपद में।सपा जिला इकाई ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है।बुधवार सीडीओ के निधन की खबर सुन सपा जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतात्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीडीओ विवेक त्रिपाठी बेहद मिलनसार थे।कार्यालय पहुचने पर सभी का आदर करते थे।गरीब पीडितो को न्याय व लाभान्वित कराने में सदैव अग्रसर रहते थे।उनके निधन से जनपद भर में शोक की लहर व हर खासो आम दुखी व शोकागुल है।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक जाहिद बेग, सोहन पाल, ह्रदय प्रजापति, रमेश मौर्य, संतोष यादव, प्रदीप यादव, रामराज यादव, अमित यादव भीम, कामिल अंसारी, टोनी मंसूरी, राहुल यादव राजकुमार यादव आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट