पडघा ग्राम पंचायत के प्रभारी सरपंच पद पर श्वेता शौलेश बीडवी की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2020
- 586 views
भिवंडी।। अपर जिलाधिकारी द्वारा सरपंच पराग पाठोले का त्याग पत्र स्वीकार किये जाने के बाद भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोडपड़े के आदेशानुसार पडघा ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक रवींद्र बने ने श्रीमती श्वेता शैलेश बिडवी को प्रभारी सरपंच पद नियुक्ति किया है इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल ,विधायक शांताराम मोरे ,मनसे पालघर जिला प्रमुख अविनाश जाधव,मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे,मनसे वाहतूक सेना संघटक रोहिदास पाटिल, मनसे जिला प्रमुख शौलेश बीडवी , रवींद्र विसे आदि मान्यवरों ने श्वेता बीडवी को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभेच्छा दिया।
रिपोर्टर