आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने भदोही क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराया

भदोही ।। सुरियावां क्षेत्र के मेगास्टार महर्षि आजाद स्टेडियम मेढ़ी में आजाद स्पोर्ट्स क्लब व भदोही क्रिकेट एकेडमी के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया जिसमें आजाद स्पोर्ट क्लब में भदोही क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हरा दिया। टास भदोही ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 40 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए जिसमें भदोही एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में अंकित रत्न ने 43 रन, शनि ने35 रन, अंकित यादव ने 20 रनों का योगदान किया ।

आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गेंदबाजी में सचिन ने 4 विकेट अजय यादवेंद्र व नीदज को 2-2 विकेट प्राप्त हुए ।

जवाब में उतरे आजाद स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाजों ने 39वे ओवर में 210 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें सतीश मोर्गन ने 37 रन, सचिन ने 25 रन, सत्य प्रकाश ने 23 रन, नितेश ने 19 रन, अजय यादवेंद्र 17 तथा राहुल ने 13 रनों का योगदान किया। भदोही क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में अभिषेक ने 4 विकेट व शनी ने तीन विकेट लिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट