दो बम के साथ नक्सली ग्रुप द्वारा लिखा पत्र मिलने से मचा हड़कंप

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

 गोपीगंज भदोही ।। जिले में रविवार को कायस्थान गांव गोपीगंज आदर्श कोतवाली क्षेत्र के प्रधान की कार में बम की तरह दिखने वाली वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया है। साथ में एक नक्सली ग्रुप द्वारा लिखा पत्र भी मिला है। वहीं ऐसे पत्र के साथ एक और कथित बम गांव में मिला है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बम निरोधी दस्ता भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि पत्र में लिखकर 2 लाख की फिरौती मांगा गया है जिसको लेकर आम नागरिकों में तरह-तरह का चर्चाएं व्याप्त

यह बम जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कायस्थान गांव के प्रधान की वैगनआर कार के ऊपर मिला है। इससे इलाके में खलबली मच गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर ज्ञानपुर सीओ भूषण वर्मा  मैं हमराही के साथ पहुंच कर कारवाही में जुड़ गए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट