कोविड-19 वायरस अभी भी है सक्रिय नियमित रूप से धोए हाथ -राजेन्द्र प्रसाद

भदोही ।। जनपद के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धोकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोविड-19 वायरस अभी भी सक्रिय है। इसलिए नियमित रूप से हाथ धोना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि जनपद के सभी ब्लाक, ग्राम पंचायत, कार्यालय व अस्पताल, स्कूल, आगनबाड़ी केन्द्र में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धोने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एक साथ सभी लोगों के हाथ धोने से जनमानस प्रेरित होंगा तथा सभी को हाथ धोने की प्रेरणा मिलेंगी।

उन्होने कहा कि साबुन से हाथ धोने के छः चरण होते है। इसका पालन करने से कोविड-19 महामारी संक्रमण काल में भोजन के पहले, नाक, मुॅह एवं आॅख को छूने के बाद, खासने एंव छीकने के बाद, शौच के बाद सभी को हाथ धोने का महत्व समझना चाहिए। उन्होने कहा कि अस्पताल कैम्पस, वेटिंग एरिया, पार्क आदि में हैण्ड हाईजिन विषयक प्रशिक्षण, हैण्डवाश का प्रदर्शन, स्वच्छता विषयक पोस्टर एंव निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करके जागरूक किया जायेंगा। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारीगण ने हाथ धोकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट