सेक्टर मजिस्ट्रेट गांवों टोलों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम की देंगे जानकारी

चांद ।। मतदान की प्रतिशत बढाने एवं मतदाताओं में ईवीएम की जानकारी देने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीन लेकर गाँव में जायेंगे। प्रखण्ड मुख्यालय के सभा कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ  सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने बैठक कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि आप लगातार मतदान की निगरानी करें बीडीओ ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी समवन्यन बनाकर बूथों पर साथ जाये ं। बीडीओ ने कहा कि अधिकारी बूथों पर सभी सुविधाएं की उपलब्धता   स्वीप जागरूकता अभियान मतदान के लिए भयमुक्त वातावरण बनाना एवं गाँव टोलों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम मशीन की जानकारी देना। इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गाँव में अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को ईवीएम मशीन की जानकारी देने से मतदाताओं में उत्साह के साथ ईवीएम मशीन की बटन दबाने की मतदान की झीझक खत्म हो जायेगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट