इंजी0 अजीत यादव बने कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव

भदोही ।। जनपद के डीघ विकासखंड   छेछुआ के मूल निवासी इंजी0 अजीत यादव को पिछड़ा दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ददन सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह यादव के संतुष्टि पर पर  कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किए जिससे भदोही जनपद समेत बधाई देने वालों में ननकू राम यादव पूर्व (प्रांतीय अध्यक्ष समाज कल्याण)  लालू यादव ,मधुबाला यादव ,कुँवर प्रमोद चंद्र मौर्या,  राम शिरोमणि यादव, बाबा राम यादव  ,प्रदीप मौर्या, डॉ वीरेंद्र डॉक्टर संजय,  रामचरण यादव, अनुपम यादव, पंकज यादव राजेश भारती आदि लोगो ने बधाई दी वही अजीत यादव ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि संघटन की जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरूंगा और किसी भी कर्मचारी के अन्याय को बर्दाश्त नही करूँगा आर-पार की लड़ाई में पूरा संघर्ष करूँगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट