
वलपाडा में चोर की हत्या के आरोप में 07 गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 18, 2020
- 518 views
भिवंडी।। गोदाम से मोबाइल चोरी कर लौट रहे चोर दूसरे मंजिल से गिरने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी.नारपोली पुलिस ने गोदाम मालिक सहित गोदाम में काम करने वाले 06 मजदूरों के खिलाफ भादंवि के कलम 302,34 प्रमाणे हत्या का गुनाह दाखल कर 07 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वलपाडा गांव स्थित पारसनाथ कंपाउड में कुशल हंसमुख दोशी (32) की गोदाम है। गोदाम के दूसरे मंजिल पर नुतनीकरण का काम शुरू था.इस काम में 06 मजदूर काम कर रहे थे. तथा काम समाप्त होने के बाद रात में ही गोदाम में सो जा करते थे.17 अक्टूबर सुबह 04 बजे के दरम्यान तीन अज्ञात चोर गोदाम में चोरी करने के लिए इरादे से घुसे.किन्तु गोदाम खाली होने के कारण गोदाम में सो रहे मजदूरों के तीन मोबाइल फोन चोरी कर फरार होने के फिराक में गोदाम से निकल रहे थे.इसी दरम्यान एक चोर दूसरे मंजिल के सज्जा पर चढ़ कर भागने की कोशिश किया.किन्तु अचानक गिरा .रात में चोर की तलाश किया गया. किन्तु काफी तलाश के बाद भी चोर नहीं मिला था. सुबह 08 बजे के दरम्यान अचानक दूसरे मंजिल से चोर नीचे की तरफ उतर रहा था.चोर को पकड़कर लोगों ने नारपोली पुलिस को जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुँची नारपोली पुलिस ने घायल चोर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए स्व. इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. इसी दरम्यान पूछताछ करने पर वह अपना नाम भरत कनका भाई (25) निवासी अंजूर फाटा बताया.किन्तु उपचार के दरम्यान उसकी मृत्यु हो गयी.नारपोली पुलिस ने कुशल दोशी सहित काम करने वाले 06 मजदूरों के खिलाफ 302,34 प्रमाणे गुनाह दाखल कर गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने सभी को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. वही पर मोबाइल चोरी के मामले मृतक सहित अन्य दो के खिलाफ भादंवि के कलम 457,380 प्रमाणे गुनाह नारपोली पुलिस ने दाखल किया है।
रिपोर्टर