भिवंडी के प्रसिद्ध B.N.N. महाविद्यालय को C.A.परीक्षा केंद्र की मान्यता

भिवंडी।। भिवंडी शहर के प्रसिद्ध B.N.N.महाविद्यालय को चार्टर्ड अकाऊंटंट ( C.A.) परीक्षा केंद्र की मान्यता प्राप्त हुआ है.यह मान्यता द इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटंट ऑफ इंडिया संस्था ने पत्र देकर किया है.इस प्रकार की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अशोक वाघ दी है।

यह संस्था ने 12 अक्टूबर को महाविद्यालय प्रबंधक को पत्र भेज कर अवगत करवाया है.इसके साथ ही आगामी होने वाले परीक्षाएँ चार्टर्ड अकाऊंटंट फायनल इंटरमिडियेट (आय.पी.एस), फाऊंडेशन आणि पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (पीक्युसी) की परिक्षाऐ 01 नवंबर से 18 नवंबर दरम्यान इस महाविद्यालय में संपन्न होगा.B.N.N.महाविद्यालय में होने जा रही परीक्षाओं से विद्यालयों की व्यवस्था नजदीक हो जायेगी.इस प्रकार की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अशोक वाघ ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट