अब मरीजों को ईलाज के लिए बाहर नहीं भटकना होगा--डा० ओ •पी• यादव

सुरियावां ।। सुरियावा नगर  बाईपास रोड पर स्थित प्रकाश हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर का भव्य उद्घाटन जिले के जाने-माने सर्जन डॉक्टर गणेश चंद्र यादव के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब गरीब तबके के मरीजों को बाहर के शहरों में अब नहीं भटकना होगा प्रकाश हॉस्पिटल के प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह हॉस्पिटल यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा इस अवसर पर हॉस्पिटल के संचालक व प्रबंधक डॉ ओ• पी• यादव ने बताया कि यह हॉस्पिटल सभी प्रकार के सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहां पेट एवं गुदा रोग से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जाएंगे। जिसके लिए लोगों को  अब सुरियावा क्षेत्र से दूर नही जाना पड़ेगा। समाज के प्रति जिम्मेदारी के प्रति संकल्प को दर्शाते हुए कहा कि गरीब लोगो का इलाज रियायती दर  पर किया जाएगा।इस मौके पर डाक्टर नज़्में आरा अंसारी, डा साकिब अंसारी,डॉ•जॉन्स शर्मा,कमलेश यादव,जिला अध्यक्ष सपा विकास यादव,संतोष यादव ब्लाक अध्यक्ष सपा भदोही,अशोक सिंह पत्रकार/ऐडवोकेट, कृष्णा नन्द उपाध्याय पत्रकार,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष भदोही दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा ,शैलेन्द्र यादव बिजली विभाग,प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस वसीम अंसारी, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दादा चौहान,अनिल सिंह,नाजिम अली,राजेश यादव,प्रवीन चौरसिया,युवा समाजसेवी  रोहित चौरसिया ,शशांक तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट