
हाई पावर की बिजली आने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके
- Hindi Samaachar
- Aug 28, 2018
- 267 views
खुटहन(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र रुस्तमपुर में सोमवार को एकाएक हाई पावर की बिजली आने से लगभग 25 हजार रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए।शॉर्ट सर्किट से बिजली के तार जलने लगे।देखते ही देखते कई घरों से धुंआ उठने लगा।धुंआ देखकर लोग घरों की तऱफ दौड़े।और थोड़े ही देर में अफरा-तफरी मच गई।इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में से मोबाइल फोन चार्जर,बल्ब,स्टेबलाइजर,स्विच बोर्ड तथा इनवर्टर फुंक गए।अनुमान के मुताबिक़ ग्रामवासियों का लगभग 25 हज़ार रुपए का नुकसान हो गया है।बिजली विभाग के जेई संतोष यादव ने कहा कि ट्रान्सफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा।उन्होंने लाइनमैन को भेजकर तत्काल समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर