गेराई पावर हाउस पर अडंरपास डिवाइडर बनाया जाए - योगेश चौधरी

भदोही ।। समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक नगर क्षेत्र के बाबा बड़ेशिव दरबार में हुई जिसमे गेराई दानुपुर मार्ग पर अंडरपास नही बनाऐ जाने पर रोष जताया गया साथ ही इस मसले पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कहा गया की जीटी रोड के गेराई दानुपुर मार्ग पर भारी वाहनो बसों का आना जाना लगा रहता है परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के लापरवाही के वजह से गेराई दानुपुर मार्ग पर अंडरपास नही बन सका और सब्रीस लेन से जीटी रोड नेशनल हाईवे पर तथा नेशनल हाईवे से सब्रीस लेन पर आने के लिए भी कोई कटआउट ना होने से नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है गौरतलब हो की गेराई मे ही बिजली विभाग का उपकेंद्र भी है जहा पर भारी वाहनों से ही ट्रान्सफारमर भी आते जाते रहते है तथा गेराई गहरपुर रोड पर एक   राष्ट्रीय हबीबीया रीजबीया मदरसा भी है साथ ही जिले के बच्चों के जानेमाने डाक्टर अजय दुवे जी का आरोग्य अस्पताल भी है तथा गेराई के समीप ही प्रभावती अस्पताल धर्मकांटा,समेत गेराई गहरपुर गाव मे स्कूल आगनवाड़ी केंद्र गोपीगंज नगर क्षेत्र का कर्बला भी गेराई, गहरपुर मे ही स्थित है इसलिए सभी ने सड़क परिवहन मत्री नीतीन गड़बड़ी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल से जिला जिलाधिकारी के माध्यम उक्त जगह गेराई दानुपुर मार्ग के आगे पावर हाउस पर अडंरपास,नेशनल हाईवे पर से सब्रीस लेन पर आने के लिए कट आउट बनाने की मांग ग्रामीणों एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश चौधरी ने कहा की नेशनल हाईवे पर से सब्रीस लेन तथा मिर्जापुर, एवं गोपीगंज नगर से दानुपुर, बादशाहपुर,जंघई जाने के लिए गेराई दानुपुर मार्ग पर अडंरपास बनाया जाना अति आवश्यक है नही तो क्षेत्र मे आएदिन नागरिक दुघर्टना के शिकार हो जाएंगे ऐसे मे गेराई दानुपुर मार्ग के समीप गेराई पावर हाउस के पास अडंरपास बनाया जाय तथा नेशनल हाईवे पर से गोपीगंज नगर मिर्जापुर, ज्ञानपुर जाने हेतु नेशनल हाईवे पर कट आउट भी बनाया जाय नही तो आने वारे समय मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे गेराई दानुपुर के समीर गेराई पावर हाउस के पास अडंरपास कट आउट बनाने की माग करने वालो मे योगेश चौधरी,सुभाष विशकर्मा, विनीत विशकर्मा, देव मणि मौर्य, ज्ञानसागर मौर्य, अवध सरोज हरीशंकर सरोज कलामुद्दीन अंसारी, असलम अंसारी, मुक्तार मंसुरी,निजामुद्दीन मंसुरी, कैलाश पाल,शोभनाथ पाल, राजकुमार बिंद,शिवपूज मौर्य, दयाशंकर यादव फिरोज अंसारी, आदि प्रमुख रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट