भयंकर बुखार से राष्ट्रीय पक्षी की मौत , तहसील प्रशासन ने तिरंगे में दफनाया

शाहगंज से राजेश चौबे की रिपोर्ट

शाहगंज। तहसील परिसर में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर भयंकर बुखार से तड़पकर गिर गया। सूचना पर पहुंचे अढ़नपुर के पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने उसका उपचार किया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।  


तहसील स्थित तहसीलदार आवास के समीप मोर गिरकर तड़प रहा था। जिसे देख तहसीलदार अभिषेक राय ने मामले की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी को दी। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने देखा तो उसकी सांसे थमने के कगार पर पहुंच चुकी थी। चिकित्सक के अनुसार पम्प करके उसे होश में लाकर उपचार किया गया है। जिसकी देखरेख के लिए तहसीलदार आवास पर रखा गया है। जहां दो घंटे में उसकी मौत हो गई। तहसील प्रशासन ने मृत राष्ट्रीय पक्षी को तिरंगे में लपेट पुष्प अर्पित करके तहसीलदार आवास पर दफनाया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट