राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भिवंडी की कु.संस्कृती सदानंद म्हात्रे बनी अंतिम विजयी

भिवंडी।।‌ यवतमाल जिले में जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक संध र. न. 235 द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भिवंडी गांव निवासी कु.संस्कृती सदानंद म्हात्रे प्रथम स्थान पाकर भिवंडी शहर का नाम रोशन किया है। वही पर दशहरा के पूर्व संध्या पर सहकार भवन यवतमाल जिले में राज्य के वन मंत्री व पालक मंत्री संजय भाऊ राठोड की उपस्थिति में सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।  बतादें कि संघटना के अध्यक्ष राजुदास जाधव,रवि आडे,नागेश मिराशे आदि सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 550 से ज्यादा विद्यार्थी सहभागी हुए थे.इस प्रतियोगिता में ठाणे जिला भिवंडी तालुका से कक्षा सात की छात्रा कु.संस्कृती सदानंद म्हात्रे ने "लाॅक डाउन ने समाज को क्या सिखाया ?" इस विषय पर दमदार भाषण देकर उपस्थित मेहमानो सहित श्रेताऒ व परिक्षको का मन जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यही नहीं लाॅक डाउन में संस्कृती म्हात्रे ने 06 स्थानों पर हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके कारण संस्कृती म्हात्रे गांव, स्कूल तथा समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा भिवंडी का नाम रोशन करने पर भिवंडी सांसद कपिल पाटिल, भिवंडी पूर्व विधान सभा के पुर्व विधायक रुपेश दादा म्हात्रे, नगरसेवक मदन बुआ नाईक,संजय म्हात्रे व बाला राम चौधरी, पुर्व शिक्षण मंडल सभापति सुंदर नाईक, मुख्याध्यापक, शिक्षक मंडली व व्यवस्थापन समिति शाला क्रमांक 45 व संचालक मंडल टेमघर हाईस्कूल ने सत्कार कर यशस्वी होने की शुभेच्छा दिया है।

प्रथम क्रमांक : कु.संस्कृती सदानंद म्हात्रे (भिवंडी), द्वितीय श्रेणी : सिद्धी घाडगे (गोरेगांव ) व श्राव्या भोयर (यवतमाल), तृतीय श्रेणी : अनुज्ञा पाटिल (इचलकरंजी), व अवंती सिंगणजुडे (भंडारा) ने प्राप्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट