लातूर में चोरी व हत्या, भिवंडी से आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2020
- 553 views
भिवंडी।। लातूर में चोरी व हत्या कर फरार आरोपी भिवंडी के खाड़ीपार परिसर से निजामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंर्तगत एकता चौक, फैजान अपार्टमेंट, खाड़ीपार परिसर में अपनी पहचान छुपा कर मोहसीन अब्दुल हसिफ शेख उर्फ बाबा पठाण रहता था.जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस सिपाही निलकंठ खडके को मिली.हत्या के आरोपी छिपे होने की जानकारी खडके ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस कॊ दी तथा छुपे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चक्रव्यूह रचा और सुपर गार्डेन होटल,एकता चौक खाड़ीपार से युक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ करने पर लातूर जिले के एम.आयसीसी पुलिस स्टेशन अंर्तगत हत्या करने व औसा पुलिस स्टेशन परिक्षेत्र अंर्तगत जबरन चोरी करने की वारदात की बात कबूल कर लिया.इस संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन से जानकारी लेने पर उक्त दोनों अपराधों का खुलासा हुआ है.निजामपुरा पुलिस ने बाबा पठान को गिरफ्तार करके उक्त दोनों पुलिस थानों को जानकारी दे दी है।
रिपोर्टर