
भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिती सभापति पदों पर महिला राज. 04 कांग्रेस 01 भाजपा सभापति बिन विरोध विजयी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 27, 2020
- 372 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति सभापतियों के कार्यकाल समाप्त होने पर 26 अक्टूबर, रायगढ़ जिला अधिकारी निधि चौधरी, पीठासीन अधिकारी के नेतृत्व में आन लाईन पद्धति से एक सभा के दरम्यान सभापति पद का चुनाव संपन्न हुआ.इस चुनाव में 04 कांग्रेस पार्टी तथा 01 भाजपा नगरसेवक बिन विरोध सभापति चुने गये।
बतादें कि उम्मीदवारी अर्ज के दौरान प्रभाग समिति क्रमांक 01 में दो नगरसेवकों ने सभापति पद के लिए दावेदारी किया था.परन्तु अंतिम दिन शरद नामदेव धुले (आरपीआय एकतावादी) ने अपने उम्मीदवारी अर्ज को पीछे लेने से कशाफ अशरफ खान (कांग्रेस) बिन विरोध विजयी हुई है.इसी तरह प्रभाग समिति क्रमांक 02 में रजिया नासिर खान (कांग्रेस) ,प्रभाग समिती क्रमांक 03 नंदिनी महेंद्र गायकवाड (भाजपा), प्रभाग समिती क्रमांक 04 नाजीमा मोहम्मद हदीस अन्सारी (कांग्रेस) व प्रभाग समिती क्रमांक 05 में फराज फजल बहाउद्दीन (कांग्रेस) का एकमेव उम्मीदवारी अर्ज दाखल होने के कारण पीठासीन अधिकारी निधि चौधरी ने उक्त सभी को निर्विरोध विजयी होने की घोषणा की.सभापति पद के चुनाव में 04 महिलाओं ने चुनाव जीत दर्ज कर मनपा प्रशासन में अपना दबदबा कायम रखा है। नव निर्वाचित सभी पांचो सभापतियों को पीठासीन अधिकारी निधि चौधरी, आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने पुष्प गुच्छ व सभा शास्त्र पुस्तक देकर शुभेच्छा दिया है।
रिपोर्टर