
जीजा ने साली पर किया चाकू से प्राण घातक हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 27, 2020
- 536 views
भिवंडी।। भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक जीजा ने अपने साली पर चाकू से हमला कर घायल करने की घटना घटित हुई है वहीं पर जीजा चाकू लेकर फरार होने में कामयाब हो गया है.पुलिस ने साडू की शिकायत पर जीजा के खिलाफ भादंवि कलम 307, 504 प्रमाणे गुनाह दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुशीद महीब अंसारी (30) व शाहिद लाल मोहम्मद अंसारी (35) दोनों हंडी कंपाउड परिसर में रहते है उनकी पत्नियाँ सगी बहनें है जिसके कारण एक दूसरे के बच्चे खेलने के लिए एक दूसरे के घरों में आते - जाते है.खुशीद अंसारी पेशे से आँटो रिक्सा ड्राइवर है व शहीद अंसारी पावर लूम में मजदूरी का काम करता है.खुशीद के बच्चें अपने मौसी के घर खेलने के लिए गये थे.किन्तु आपसी विवाद के कारण शाहीद उनके बच्चों को अपने घर से भगा देता था. 26 अक्टूबर को भी शाहीद अंसारी बच्चों को भगाते हुए गाली दे रहा था.जिसे सुनकर खुर्शीद की पत्नी अपने जीजा से पूछने गयी कि गाली क्यों दे रहे है.इसी दरम्यान शाहीद ने अपने पीठ के पीछे शर्ट में छिपाकर रखा चाकू निकाल कर उसके पेट तथा हाथों पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है.वही पर चाकू से हमला कर शाहीद अंसारी फरार हो गया.खुर्शीद अंसारी के शिकायत पर शाहीद अंसारी के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने गुनाह दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक टी.पी. वाघ कर रहे है।
रिपोर्टर