
केमिकल्स से सांस लेने में तकलीफ. मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 27, 2020
- 382 views
भिवंडी।। भिवंडी के रहनाल, दापोडा,काल्हेर,वल आदि गाँवों के गोदामों में अवैध रुप से ज्वलनशील तथा घातक केमिकल्स के भण्डार कर रखा गया है.जिसके कारण आये दिन इन परिसर में आगजनी की घटनाएं घटित होती है.वही पर घातक केमिकल होने के कारण गोदाम परिसर में काम करने वाले मजदूरों में सांस संबंधी अनेक बीमारियां जन्म ले लेती है। सांस के तकलीफ के कारण एक व्यक्ति ने अपने ही केमिकल गोदाम मालिक के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकता दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहनाल गांव के लक्ष्मी कंपाउड स्थित समर्थ लाॅजिस्टिक कंपाउड में मस्जिद बंदर मुंबई स्थित विक्टोरिया सेल्स इंटरप्रायजेस नामक कंपनी का Aniline oil रखा हुआ था.इस आयल ड्रम को दूसरे ड्रम में डालते हुए मजदूर दुखी राम रघुवीर मंहतो (55) को सांस लेने में तकलीफ होने लगा.गोदाम व्यवस्थापक द्वारा यह केमिकल धोकादायक है इस प्रकार की किसी प्रकार से जानकारी नहीं दी गयी थी. इसके साथ - साथ गोदाम में घातक केमिकल संबंधी कोई उपाय योजना भी नहीं किया गया था.जिसके कारण गोदाम में काम करने वाले मजदूर ने नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया.नारपोली पुलिस ने गोदाम व्यवस्थापक शैलेश तोहलिया (60) निवासी घटकोपर व रसीद साजिद सिद्दीकी (40) निवासी बंगालपुरा भिवंडी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत गुनाह दाखल किया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के. आर. पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर