
तलोजा के मोबाइल चोर को भिवंडी से गिरफ्तारी.13 मोबाइल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 27, 2020
- 473 views
भिवंडी।। तलोजा पुलिस स्टेशन अंर्तगत दाखल मोबाइल चोरी की घटनाएं संबंधी जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक निकम व पुलिस टीम को तांत्रिक सुचनानुसार जानकारी मिली कि आरोपी भिवंडी के कोन गांव में छिपा हुआ है। तलोजा पुलिस ने कोन गांव स्थित शाबुल मंजिल में छापामार कर अजहर अमजत अली शेख (24) को गिरफ्तार कर उसके पास से तलोजा में चोरी किये गये 02 मोबाइल जब्त कर लिया तथा घर तलाशी लेने के दौरान अन्य 11 और मोबाइल बरामद किया गया.मोबाइल चोरी के आरोप में अजहर अमजतअली शेख को गिरफ्तार कर उसके पास से 88 हजार रुपये कीमत के 13 बरामद किया गया है इस प्रकार की जानकारी तलोजा पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक काशिनाथ चव्हाण ने दिया है।
रिपोर्टर