बाइक पेड़ में टकराई दो युवकों की मौत मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मेजा मोड़ पर हुई दुर्घटना

जौनपुर ।। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मेजा मोड़ के पास सोमवार की रात तेरहवीं से अपने घर जा रहे दो युवकों का बाइक एक पेड़ से टकरा जाने के कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की समाचार पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मृतक के आधार कार्ड से पहचान कर पुलिस और परिजनों को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मड़ियाहूं कोतवाली ले आई।

बताते हैं कि मड़ियाहूं कोतवाली के गौहर गांव निवासी धर्मेंद्र गौतम अपने रिश्तेदार श्याम कुमार गौतम रामपुर थाना निवासी कुंभापुर गांव में बाइक से छोड़ने के लिए जा रहे थे। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मेजा गांव के पास स्थित मोड पर पहुंचने पर बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर गांव के ग्राम प्रधान और आसपास के ग्रामीणों ने मृतकों की जेब से आधार कार्ड निकाल कर पहचान किया। उसके बाद परिजनों को सूचित करने के साथ कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कोतवाली में शव को देखकर करूण रूदन करने लगे जिससे कोतवाली परिसर में गम का माहौल रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट