यूपी में बलात्कारी को ढूंढती रही भिवंडी पुलिस, आरोपी आया भिवंडी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत दर्ज बलात्कार व पोक्सो अॅक्ट का नाबालिग आरोपी अपराध कर फरार हो गया था.पीड़ित परिवार के शिकायत मिलने पर शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि के कलम 376 सह कलम 4,6,8,12 पोक्सो अॅक्ट नुसार गुनाह दाखल कर किया था.किन्तु आरोपी पुलिस के हाथों से बचकर फरार था.पुलिस को आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला स्थित रानीगंज में होने की सुचना मिली थी.

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस अधिकारियों की एक टीम 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के लिए रवाना हुई. जहाँ पर आरोपी की तलाश प्रतापगढ़ जिले में चल रही थी.इसी दरम्यान इस वारदात की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वास जाधव को गुप्त सुचना मिली कि आरोपी अपने घर वालो के साथ भिवंडी आया है जैसे ही सूचना मिली वैसे सादे ड्रेस में शांतिनगर पुलिस ने आरोपी को उसके पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार नाबालिग आरोपी को डाॅक्टरी परीक्षण करवाने के बाद बाल सुधार गृह भिवंडी भेज दिया गया है तथा बाल न्यायालय में हाजिर करने की प्रकिया शुरू है। वही पर उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में आरोपी को ढूंढ रही पुलिस अधिकारी सकुंडे व पुलिस टीम को सुचना देकर वापस बुलाया गया है। इस प्रकार की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने दी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट