
भिवंडी से वाहन चोर गिरफ्तार,02 ऑटो रिक्सा व 01 टेंप्पो बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2020
- 440 views
भिवंडी।। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी के घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरों को गिरफ्तार करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी 06 पुलिस थानो के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षको को सख़्त आदेश दिया है जिसके फलस्वरूप सभी पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों द्वारा चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज गुनाह क्रमांक 430/20, भादंवि के कलम 379 में पुलिस अधिकारी जांच कर रहे थे.इस दरम्यान गुप्त सुचनादार द्वारा मिली जानकारी के आधार पर 28 अक्टूबर 2:30 बजे के दरम्यान शाहरुख मुर्शफ अली शेख (24) संजय नगर, शांतिनगर रोड निवासी को गिरफ्तार किया गया. जिससे अधिक पूछताछ के दरम्यान शांतिनगर में दर्ज गुनाह क्रमांक 430/20 भादंवि कलम 379, गुनाह क्रमांक 533/20 भादंवि कलम 379 और गुनाह क्रमांक 590/20 भादंवि कलम 379 का खुलासा हुआ. इन घटनाओं में चोरी की गयी 02 आँटो रिक्शा व 01 टेम्पों जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये के मुद्देमाल बरामद किया गया है.इस वारदात का खुलासा करने में जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक भंवर व उनकी टीम ने विशेष सहयोग किया है इस प्रकार की जानकारी शांतिनगर पुलिस द्वारा प्राप्त हुई है।
रिपोर्टर