
छत से गिरकर महिला की मौत , कपड़ा फैलाते समय फिसले पैर हुआ हादसा
- Hindi Samaachar
- Aug 28, 2018
- 292 views
खेतासराय(जौनपुर) 28 अगस्त:- कस्बा स्थित एक वार्ड निवासी महिला कपड़ा फैलाने छत पर गई हुई थी कि अचानक पैर फिसल गया। जिससे महिला घर के आंगन में गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के कस्बा स्थित वार्ड नं0 9 चौहट्टा निवासी नसरीन बानो पत्नी जमाल अहमद (35वर्ष) मंगलवार की सुबह अपने छत पर कपड़ा डालने के लिए ऊपर गयी हुई थी। जहाँ अचानक पैर फिसल गया और सीधे आंगन में गिर गयी। जिससे महिला के सिर में गम्भीर चोटे आ गयी। आनन-फानन मौके पर पहुँचे परिजनों ने कस्बा के एक निजी अस्पताल में लगे जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों के ऊपर गमो का पहाड़ टूट पड़ा। और मोहल्ले में कोहराम मच गया।
रिपोर्टर