तीन लाख रुपये की बिजली चोरी करने वाले 02 लोगों के खिलाफ गुनाह दाखल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 29, 2020
- 350 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने आऐ दिन बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यरत हैं इसी क्रम में कंपनी द्वारा बिजली पर प्रतिदिन फौजदारी के तहत गुनाह दाखल करवाया जा रहा है जिसके कारण बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरी के अलग अलग दो घटनाओं में दो लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे गुनाह दाखल किया गया है.पहली घटना नवीन प्रकाश नगर, धामणकर के रहने वाले मोहम्मद रफिक अब्दुल रहमान शेख ने मिनी सेक्सन पिल्लर नंबर M-35-94 के इनकर्मिग सर्विस में अवैध रूप से काले रंग के दो केबल द्वारा टाॅपिग कर 6415 Watt बिजली लेकर 11605 युनिट बिजली वापर कर 1,96,781:55 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया.दूसरी घटना पदमानगर निवासी कृष्णा सत्यनारायण नल्ला ने अपने घर में लगे बिजली मीटर के आउटगोइंग व इनकमिंग सर्विस से छेड़छाड़ 5815 watt बिजली लेकर 60001 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,04,857:20 रुपये कीमत के बिजली चोरी किया.इन दोनों घटनाओं में दिपाली भिमराव उगले (23) ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में गुनाह दाखल करवाया है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक सानप कर रहे है।
रिपोर्टर