भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें का ट्रांसफर.योगेश चव्हाण बने भिवंडी पुलिस उपायुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 29, 2020
- 1650 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के तेजतर्रार व सूझबूझ के धनी पुलिस उपायुक्त (DCP) राजकुमार शिंदे का आज महाराष्ट्र राज्य शासन के गृह विभाग ने पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 ठाणे शहर पद से ट्रांसफर करते हुए उन्हों पुलिस अधिक्षक (SP) दहशतवाद विरोधी पथक (ATS) ( गुप्तवार्ता) पद पर कर दिया है.वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के पद पर योगेश चव्हाण को नियुक्ति की गयी है।
बतादें कि भिवंडी शहर के लोकप्रिय पुलिस उपायुक्त (DCP) राजकुमार शिंदे का तबादला होने से सभी धर्मों के लोगों में मायूसी छा गयी है.क्योंकि सभी को एक साथ लेकर चलने का जो सहरनीय काम इन्होंने भिवंडी के लिए किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है. 27 जुलाई 2019 को भिवंडी शहर की बागडोर सँभालने के बाद लगातार 15 महीने तक शहर की शांति तथा कानून व्यवस्था के लिए कड़ी मेहनत की है। महिलाएं तथा बुजुर्ग व नागरिकों का सेल बनाकर नये तरीके के पुलिस स्टेशनों में समस्याओं की सुनी तथा उनका निराकरण किया.वही पर लाॅक डाउन के दरम्यान कड़ी मेहनत कर वैश्विक महामारी कोरोना के लड़ाई में सबसे आगे खड़े दिखे.मजदूरों की समस्या , उनके भोजन की व्यवस्था करना, ट्रेनों व बसों से मजदूरों को उनके गांव भेजना जैसा अनेक सहरनीय काम किया है.यही नहीं मीडियाकर्मीयो के सहूलियता के लिए वाट्शाप ग्रुप बनाकर पल पल की खबरें मीडिया तक पहुंचाने का काम इन्हेने किया है। राज्य के गृह विभाग ने 28 अक्टूबर को 26 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है जिसमें भिवंडी के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे का नाम का भी समावेश है।
रिपोर्टर