5 लाख 92 हजार रुपये की बिजली चोरी.मिल्लतनगर के 02 निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने तथा बिल वसूल करने वाली टोरेंट पावर कंपनी आऐ दिन बिजली चोरों पर धड़क कार्रवाई कर फौजदारी गुनाह दाखल करवा रही है.जिसके कारण बिजली चोरों में हडकंप मचा हुआ है।

कंपनी द्वारा धड़क कार्रवाई में आज मिल्लतनगर से बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत गुनाह दाखल करवाया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैफ इसरार अहमद खान,एन.जी.आरकेड, मिल्लतनगर निवासी टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्सन पिलर क्रमांक D-43-197 से बिजली मीटर में दो काले रंग के केबल द्वारा वायपास कर मीटर से छेड़छाड़ करते हुए 10618 watt बिजली लेकर 15780 युनिट बिजली चोरी किया तथा टोरंट को 3,30,772:50 का नुकसान पहुंचाया.वही पर दूसरी घटना में मोहम्मद हारुन अब्दुला आजमी संगम अपार्टमेंट आरकेड ,मिल्लतनगर निवासी भी मिनी सेक्शन पिलर क्रमांक M-43-197 के बिजली मीटर से दो काले रंग केबल के माध्यम से मीटर बायपास कर 10298 watt बिजली आपूर्ति लेकर 12761 युनिट बिजली चोरी कर 2,61,734:85 रुपये का कंपनी का नुकसान पहुँचाया है.कुल 5,92,507:35 रुपये बिजली चोरी के मामले में उत्तम दिनेश तिवारी (कर्मचारी) ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 135 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय सानप कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट