ईद मिलादुन्नबी सपा के पूर्व जिला ध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी के आवास पर मुवे मुबारक की जियारत.

भदोही।। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर के मोहल्ला पचभैया स्थित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दिकी के आवास पर शुक्रवार को मुवे मुबारक की ज़ियारत से लोग फ़ैज़ियाब हुए। हालांकि कोविड 19 का ख्याल रखते हुए व सोशल डिस्टेंस बना कर लोग वहां पर पहुंचकर फैजियाब होते रहे। 

इस अवसर पर भदोही नगर के मशहूर शायर मक़बूल अहमद, सैय्यारे कमर, फ़ैयाज़ भदोहवी ने नाते रसूले अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम पढ़ कर नज़राने अक़ीदत पेश किया। इसके साथ ही वहां पर मौजूद पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा व मौलाना सैयद मोहम्मद इज़हार अशरफ नूरी ने बारगाहे इलाही में मुल्क में अमन शांति व खुशहाली की दुआ के साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी से मुद्रक सहित पूरी दुनिया को निजात दिलाने के लिए दुआ की। 

इस मौके पर हाजी शफ़क़त इमाम सिद्दीकी, नसीम सिद्दीकी, साजिद अंसारी, पिंटू सिद्दीकी, मुन्ना सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, अबु सैमा अंसारी, सैयद नियाज़ उर्फ बाबू भाई, अमजद खां, दानिश सिद्दीकी, सैयद शम्स, इसरार सिद्दीकी, अंसार सिद्दीकी आदि लोगो को सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट