सोशल डिस्टेंसिंग के बीच यौमे पैदाइश पर मस्जिदों में हुई परचम कुशाई

ज्ञानपुर,भदोही।। मुस्लिम महीने के रबीउल अव्वल की चांद के 12 वीं तारीख यानी 30 अक्टूबर 2020 दिन जुमा (शुक्रवार) को जिले की तमाम मस्जिदों पर सोशल डिस्टेंसिंग के बीच परचम कुशाई की रस्म अदा की गई और नारे लगे......दुनिया की हर फिजा है उजाला रसूल का,

 यह सारी कायनात है सदका रसूल का।खुशबू गुलाब का है पसीना रसूल का,आप सब को मुबारक हो महीना रसूल का*इस्लाम की शान पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का माहे मुबारक रबी उल अव्वल के चांद की 12वीं तारीख को ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज रोड स्थित गोपीपुर के जामा मस्जिद गौसिया में भोर होते ही इस्लामी झंडे में लगे फूल मालाओं की बारिश कर परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।इत्र की महकती खुशबू के फिजा में बाद नमाज फजिर हजरत मोहम्मद साहब के शान में नारों के बीच लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी । कोविड संक्रमण के चलते काफी लोगों ने घरों में ही रहकर परचम कुशाई की रस्म अदा की। परचम कुशाई के दौरान सरकार की आमद मरहबा ,आका की आमद मरहबा , "देखो मेरे नबी की शान,बच्चा बच्चा है कुर्बान," के नारे लगे। इस दौरान मस्जिद में हजरत मोहम्मद साहब के शान में सलातो सलाम पढ़ा गया। फातिहा ख्वानी के बाद इस्लाम की अहकान पर चलने एवं मुल्क में अमन और चैन की दुआएं मांगी गई ,एवं तबर्रुक बांटा गया। लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। पेश इमाम अब्दुल हई ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम की पैदाइश पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है । इस दिन गरीबों की मदद करें, अगर हमारे मुस्लिम समाज के लोग मोहम्मद साहब की बातों पर 10 फ़ीसदी भी अमल करें, तो हम लोगों की सारी बुराइयां भी खत्म हो जाएंगी।इस प्रकार नगर गोपीगंज में अलसुबह फज्र की नमाज के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जामा मस्जिद में परचम कुशाई हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मोमिनों का स्वागत किया । आकर्षक झांकियां व इस्लामी पैगाम से सजे बोर्ड व बैनर रसूल-ए-पाक की तालीमात पर रोशनी डाल रहे थे। पुलिस चौकी से दोकदम हटकर वहां सामूहिक परचम कुशाई भी हुई। मुफ्ती मोहम्मद अनीस ने रसूल-ए-पाक की जिदंगी पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि रसूल-ए-पाक सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए थे। ज्ञानपुर के परचमकुशाई में हाफिज वकार कुरैशी,दानिश खां,जमील राईन,साहिल उर्फ सदलू राईन, अनवर उर्फ अन्ने , कमरुद्दीन राईन,निजामुद्दीन उर्फ योगीबाबा,मो0 हारून फारुकी, फिरोज उर्फ नान्हक खां आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट