पुलिस का सराहनीय कार्य नाबालिग को खोजकर परीजनों को सौंपा

ज्ञानपुर, भदोही ।।कोतवाली औराई क्षेत्र के दवनपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सीताराम श्रीवास्तव ने 28 अक्टूबर 20 बुद्धवार को स्थानीय औराई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी,कि उनका 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र आयुष श्रीवास्तव कहीं लापता हो गया है।इस मामले की तहरीर पर मु0अ0संख्या 272/20  धारा 365,506 आईपीसी के तहत प्रार्थिमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरु की।और नाबालिग बालक को बीती रात बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने आशंका जताई थी कि उनके पुत्र को गांव के ही श्रीराम दूबे व उनके पुत्र हर्ष दूबे ने रंजिशन अपहरण कर गायब कर दिया है।

जिसमें लगी पुलिस टीम ने बरामद के बाद बताया कि नाबालिग घर का पैसा जुआ खेलकर हारने के बाद फरार हो गया था।नाबालिग की बरामदगी से परिजनों के चेहरे खिल उठे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट