नवनियुक्त भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने संभाला पदभार।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजकुमार शिंदे  मुंबई ATS के पुलिस अधिक्षक (SP) बनाऐ जाने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त पद पर योगेश चव्हाण की नियुक्ति महाराष्ट्र शासन के गृह विभाग ने 28 अक्टूबर को किया है। जिन्होंने आज भिवंडी पुलिस उपायुक्त के पदभार का चार्ज संभाल लिया है.वही पर शहर के सोशल मीडिया पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें को ATS में अहम जिम्मेदारी मिलने के कारण उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने के लिए तांता लगा हुआ है.बतादें पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें कोरोना संकटकाल के दरम्यान मजदूरों के लिए कड़ी मेहनत के लिए सदैव लोगों के दिलों में बने रहेंगे.वही पर NRC व CAA के समर्थन तथा विरोध में निकाले गये मोर्चे को बखूबी संभाल कर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखा.महिलाओं, बुजुर्गो,आम नागरिकों की समस्याओं का निपटारा पुलिस स्टेशन में करवाने की लिए सेल बनाया.सोसल मिडिया के सहारे पूरे शहर को एक साथ जोड़कर रखा. जिसके कारण शहर के नागरिकों में सदैव बनें रहेंगे.राजकुमार शिंदे ने आज अपना पदभार नव नियुक्त पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण को सौंप दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट