
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सड़क का निर्माण हुआ शुरू, लेकिन क्षेत्र की तमाम सड़के अब भी बदतर
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 31, 2020
- 780 views
पट्टी नरेन्द्रपुर, जौनपुर।
जौनपुर जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित समोधपुर बाजार में जनपद से जाने वाले मार्ग की स्थिति खुटहन से लेकर समोधपुर तक बेहद खराब थी जिस सम्बंध में समाजसेवी अरविंद मिश्र ने शासन को पत्र द्वारा जनसामान्य को होने वाली परेशानी के बारे में सूचित किया और उसे सही करने की मांग की। इस सम्बंध में शासन द्वारा उन्हें खुटहन से पट्टीनरेंद्रपुर तक मार्ग की स्थिति सही बताया गया और पट्टीनरेंद्रपुर से समोधपुर तक शीघ्र ही मरम्मत कर सही करने का आश्वाशन दिया गया जिस पर कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है किंतु पट्टीनरेंद्रपुर से खुटहन की सड़क की स्थिति के बारे में गलत सूचना दी गई है।
वास्तव में 8 किमी लम्बी यह सड़क बेहद खराब है जिसपर बड़े पैमाने पर गाड़ियों का आवागमन भी है। पट्टीनरेंद्रपुर से खुटहन तक की सड़क का यदि चौड़ीकरण हो जाता है तो पट्टीनरेंद्रपुर बाजार के विकास में बहुत सराहनीय कार्य शासन द्वारा माना जाएगा किन्तु दुःखद है कि इतनी घनी आबादी वाला यह सड़क व्यवस्था के मामले में बहुत ही पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र की यह स्थिति सदैव रही है किंतु कोई जनप्रतिनिधि इस मामले की तरफ ध्यान नहीं देता।
योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के वादे के बावजूद भी इस क्षेत्र की कई सड़के आज भी खस्ताहाल हैं । सरपतहां थाने से 1 किमी पूरब स्थित बी एस एन एल के कार्यालय से होकर बाल संरचना इंटर कालेज के समीप से होकर बलिया लखनऊ राजमार्ग में मिलने वाली सड़क तो बड़े बड़े पत्थरों का ढेर बनी हुई है जिसपर पैदल चलना भी दूभर है। पटैला बाजार का मार्ग भी क्षतिग्रस्त है जबकि सब्जी मंडी होने के कारण प्रतिदिन हजारों किसानों व उपभोक्ताओं का इस बाजार में आना जाना रहता है।
रिपोर्टर