सुरियावां में स्वीट हाउस और बैंकों में हुई कोविड-19 जांच

सुरियावा ।।प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में  त्योहारों को देखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में कोविड-19 के जांच के लिए 29 अक्टूबर से लेकर के 12 नवंबर तक सेंपलिंग करा रही है  जिससे  कोरोना के  रोकथाम में अहम भूमिका साबित हो सके , शनिवार को  सीएससी सुरियावा द्वारा  स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया के सहयोग से सेंपलिंग का कार्य  सुरियावा नगर में किया गया जिसमें    मिठाई दुकानदार सहित , स्टेट बैंक आफ इंडिया और यूनियन बैंक आफ इंडिया के ग्राहकों का हुआ कोरोना जांच , जिसमें 130 आरटी पीसीआर 210 एंटीजन टेस्ट , कुल मिलाकर 340 कोरोना जांच हुई  थाना प्रभारी सुरियावा प्रदीप कुमार  का  सहयोग रहा , सीएससी अधीक्षक डॉक्टर आरबी पाठक , डॉ आनंद स्वरूप इंद्र भूषण  विजय धर्मेंद्र मिश्रा रितेश सिंह  मनीष जयसवाल , चंद्रगुप्त  माय होम इंडिया यूनिट भदोही  के कार्यकर्ता आदि रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट