धान की फसल के ढे़र में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग

भिवंडी।। हल्की ठंडी शुरू होने के पूर्व ही धान की फसल की कटाई प्रारम्भ हो गयी है.किसान अपने लहराते खेतों से धान की कटाई कर रहे है.खेतों से काटे गये पक्के धान की फसल सुखाने के लिए एक जगह एकत्रित कर उससे धान निकाला जाता है.किन्तु भिवंडी तालुका के कांदली बु गांव के किसान अजय तुकाराम पष्टे द्वारा धान सुखाने के लिए एकत्रित किये‌ गये ढ़ेर में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी.जिसके कारण अजय तुकाराम पष्टे को भारी नुकसान होने की घटना घटित हुई है.इस घटना से किसान परिवार में दुख की लहर व्याप्त है। हालांकि इस घटना की जानकारी तलाठी को दें दी गयी है जल्द ही पंचनामा कर आगे की कार्रवाई किया जायेगा.इस प्रकार का आश्वासन तलाठी कार्यालय के अधिकारियों नेे किसान अजय तुकाराम पष्टे को दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट