सब की फीस हुई माफ

बदलापुर ।। विकास शिक्षा एंव समाज सेवा समिति तिलवारी जौनपुर,उ.प्र.के द्वारा माँ मालती गर्ल्स एण्ड हैण्डीकैप्ड जू.से.स्कूल एंव माँ दुर्गाधाम बालिका शिक्षा निकेतन रावतपुर,बदलापुर,जौनपुर,उ.प्र.के सभी दिव्यांग बालक एंव बलिकाओं की लॉक डाउन की वजह से परेशान अभिभावक के बच्चों सारी फीस माफ की गयी,और समिति के द्वारा समस्त अध्यापकों एंव अध्यापिकाओं का बेतन दिया गया,जिसमे समिति के बरिष्ठ सदस्य अवकाश प्राप्त अध्यापक अपना समस्त वार्षिक पेन्शन समिति मे बच्चों की फीस के लिए दान मे दिया जो बहुत ही सराहनीय  कार्य है। उक्त मौके पर समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा ने उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट