
भिवंडी में नशा मुक्त अभियान चलाने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2020
- 471 views
भिवंडी।। स्वास्थ्य,शिक्षा एवं विकास के लिए काम करने वाले एनजीओ ऑपरेशन मुक्त भिवंडी का एक शिष्टमंडल पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर शहर को नशा मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाने की मांग किया है.एनजीओ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.शफीक सिद्दीकी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पुलिस उपायुक्त चव्हाण का शाल एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि शहर के कोने-कोने में काम करने वाले एनजीओ ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शफीक सिद्दीकी ने शहर के युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत को लेकर चिंता व्यक्त किया है.इस अवसर पर उन्होंने पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण को दिन प्रतिदिन शहर के युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत के बारे में विधिवत जानकारी दी.डॉ.सिद्दीकी ने पुलिस उपायुक्त चव्हाण से शहर को नशा मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि यदि पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जाता है तो एनजीओ उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर पुलिस का सहयोग करेगी.पुलिस उपायुक्त चव्हाण ने ऑपरेशन मुक्त भिवंडी को वैध तरीके से चलाए जाने वाले नशा मुक्त अभियान का साथ देने का आश्वासन दिया है.उक्त शिष्टमंडल में ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के महासचिव विवेक शुक्ला,डॉ.इरफ़ान खान,लालमन यादव,फरीद शेख ,दीनानाथ यादव एवं सद्दाम मिर्जा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर