ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार की मौत

भदोही । कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड होटल ग्लोरी स्थित ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार एक 22 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस तत्काल युवक को एमबीएस ले गये।लेकिन चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया।पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी हो कि  मुल्ला तालाब निवासी आलम शाह का 22 वर्षीय पुत्र आसिफ दिन में 12 बजे मशाल टाकिज स्थित अपने एक मित्र छोटू का स्कूटी लेकर घर के लिए निकला था।जब आसिफ होटल ग्लोरी पहुंचा तभी ट्रैक्टर आगे आगे जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आसिफ साइड से आगे निकला चाहा तभी ट्रैक्टर ट्राली से धक्का लग गया व आसिफ जमीन पर गिर गया।कान के पास से खून निकलने लगा।एक प्रत्यक्षदर्शय ने बताया की आसिफ गिरने के बाद कोई हरकत नही कर रहा था।तत्काल उनके पिता को सूचना दिया गया।मौके पर जूटे लोगो की मदद से एमबीएस लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर एमबीएस पहुंचे पूर्व विधायक जाहिद बेग सहित सैकडो लोगो ने परिजनो को ढाढस बधाया।पूर्व विधायक जाहिद बेग ने मृतक आसिफ के परिजनो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।कहा आलम शाह बेहद गरीब मेहनतकश है।होनहार लडके के निधन से परिजन पर पहाड टूट पडा है।उन्होंने कहा कि व्यस्त रोड पर दिन में कैसे बडे वाहन प्रवेश कर रहे है समझ से परे है।पूर्व विधायक ने मृतक के परिजनो को सरकार से आर्थिक सहायता कि मांग किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट