चलती ट्रेन से गिरकर हुई अज्ञात व्यक्ति की मौत।

दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन रेलवे रेल मंडल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती नदी पुल संख्या 675 एवं पोल संख्या 630/30 के समीप अज्ञात ट्रेन से गिरकर लगभग 55 वर्षीय अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति नीला रंग का जैकेट और कमर में लूंगी पहन रखा था। आसपास के ग्रामीणों की नजर जब गिरे व्यक्ति के ऊपर पड़ा तो लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गया और स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस जीआरपी को इसकी सूचना दी सूचना मिलने के घंटों विलंब से पहुंचे जीआरपी के पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण के लिए डीहरी ऑन सोन भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति का निशक्त नहीं हो पाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट