अधिग्रहित भूमि का सीओ ने कराया मापी खाली करने की दी चेतावनी।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे रोड निर्माण के लिए सरकार के द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा देने के बाद भी अतिक्रमण हटाने में जमीन पर खेती करने वाले लोग कोताही कर रहे हैं। दुर्गावती प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के साथ सी आई और एनएचआई अधिकारी के साथ दुर्गावती थाना पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने खजुरा गांव से लेकर दुर्गावती तक   राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे खेतों की नापी कराई गई। गौरतलब है कि जब सरकार से खेत मालिक पैसा ले लिए हैं तो आखिरकार स्वेच्छा से अपना खेत खाली क्यों नहीं कर देते। भूमि मालिकों के द्वारा अपने खेत को खाली नहीं करने से सड़क निर्माण के कार्य में एक तरह से बाधा आ रही है। खेतों में खड़ी फसल भी पूर्ण रूप से क्षति हो रही है ।ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने सरकारी मुआवजा प्राप्त कर लिया है उनके लिए अपने से खेत को खाली कर देना होगा। अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह तथा अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह फिर लोगों से अपील की है कि आप लोग नोटिस के बाद बिना विलंब किए तत्काल प्रभाव से अपना अतिक्रमण हटा ले ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट