अनियंत्रित स्वीफ्ट डिजार ने खड़ी सुपर स्पेलंडर में मारी ठोकर

 देवरिया ।। तेज रफ्तार से आ रही  स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर खड़ी  सुपर स्प्लेंडर में मारी ठोकर बताते चलें कि गौरी बाजार से रुद्रपुर की तरफ आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबरOD 19s6517  बनसप्ति चौराहे के समीप  Super Splendor up.52.Q.0235 घरभरन निषादउम्र 40 वर्ष $/o जोखू निषाद ग्राम  सबलगढ़ही post jogam थाना गौरी बाजार  बनपत्ती चौराहे पर रुक पान खाकर गाड़ी चालू कर रहे थे की अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर ने ठोकर मार दी  मौके से स्विफ्ट डिजायर लेकर फरार हो गए रुद्रपुर की तरफ लोगों ने आनन-फानन में घायल घरभरम निषाद को प्राथमिक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार पहुंचाया जहां हालत नाजुक देख जिला देवरिया के लिए रेफर कर दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट