भिवंडी शहर के विकास के लिए विधायक रईस शेख व मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया की बैठक

भिवंडी।। भिवंडी में लगातार हो रही ट्रैफिक समस्या, सड़क दुरुस्ती, पानी की समस्या तथा सार्वजनिक शौचालय के दुरुस्तीकरण, अवैध इमारतें बनना दस्तूर जारी, मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण जैसे अनेक समस्याओं को लेकर भिवंडी सपा विधायक राईस शेख व मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया की सयुक्त बैठक आज मनपा मुख्यालय में संपन्न हुआ जिसमें विधायक ने शहर के विकास के लिए मनपा आयुक्त का ध्यान केंद्रित करवाया।

बतादें कि आज मनपा मुख्यालय में  शासकीय अधिकारियों सहित सपा विधायक ने शहर के 18 समस्याओं को लेकर चर्चा के साथ उक्त समस्याओं को निराकरण के लिए मनपा आयुक्त को अवगत करवाया है.इसमे साथ उन्होंने रिंग रोड़ की निधि नहीं आने के कारण उक्त काम बंद पड़ा है.उक्त समस्याओं को जल्द निपटारा कर पुनः काम शुरू किया जाये। इस प्रकार की मांग भी किया है। इसके साथ - साथ शांतिनगर, फातमानगर रास्ते पर अतिक्रमण तथा अवैध बांधकाम को जल्द निकाला जायें जिससे नागरिकों के आने - जाने की समस्या का छुटकारा मिल सकें। 
   
शहर में हो रहे कंक्रीट सीसी सड़कों के निर्माण में भारी भष्ट्राचार तथा इन सड़कों के किनारे लगाऐ जा रहे पेवर ब्लाॅक का निरीक्षण कर दोषी अधिकारियों तथा ठेकेदारों पर कार्रवाई की जायें.क्योंकि इनके मनमाने कार्यभार के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाऐ हो रही है.भुयारी गटर का काम के गति में वृद्धि कर जल्द सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग सपा विधायक ने किया है वही पर भुयारी गटर के काम की गुणवत्ता की जांच भी होनी चाहिए.
   
 कई क्षेत्रों में पानी की समस्या है स्थानीय निवासी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है। शांतिनगर स्थित तानसा पाईपलाईन के पास जल शुद्धीकरण प्रकल्प का निर्माण करवाया जायें जिसके कारण नागरिकों को शुद्ध पानी मिल सकें। शांतिनगर परिसर में मुंबई महानगर पालिका के पाईप लाईन से आ रहे 06 इंच पाईप लाईन को बदलकर उनके स्थान पर 12 इंच की पाईप लाईन से पानी लाया जायें.जिसके कारण पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकें वही पर परिसर में पानी की चोरी पर भी अंकुश लगाना जरूरी है इसी प्रकार स्कूलों में शिक्षा के स्तर का सुधारना बहुत जरूरी है जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकें.वही पर मौलाना आजाद रोड़ का नाम बदलकर भारतरत्न डॉ.मौलाना आजाद करना चाहिए. इसके साथ ही शांतिनगर पाईप लाईन पर उड्डान पुल का निर्माण कर भादवड़ से जोड़ते हुए कल्याण रोड़ पर हो रहे ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिल सकता है अनेक समस्याओं पर सपा विधायक राईस शेख ने मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया के सामने रखी तथा जल्द निराकरण करने की मांग किया है।
उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डाॅ पंकज आशिया ने कहा कि विधायक रईस शेख द्वारा दी गई जानकारी व समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा इस प्रकार का आश्वासन मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया ने दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट