नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में विस्फोट 02 की मृत्यु 04 घायल

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वल ग्राम पंचायत अंर्तगत स्थित पारसनाथ कंपाउंड में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है जहां पर एक नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 02 मजदूरों की मृत्यु तथा 04 मजदूर घायल हुए है। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार वलपाडा गांव के पारसनाथ कंपाउंड स्थित गाला नंबर B- 5 में जे.ई.मेकॅनिकल कंपनी है इस कंपनी में लोहा काटने के लिए नाइट्रोजन गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता रहा है. बुधवार दोपहर लोहा काटने के लिए नाइट्रोजन गैस सिलेंडर को लाया गया था.किन्तु कुछ देर बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में कंपनी में काम करने वाले प्रेम अनंता भोईर (24) व अक्षय अशोक गौतम (21) की मृत्यु हो गयी है वही पर मुनीर मोहम्मद हुसेन मोमीन, बजरंग शुक्ला,अल्पेश भोईर व विवेकानन्द बारीकी घायल हुए है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।घटना के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट