
भिवंडी के टेंभवली गांव में ईट भट्टा मालिक के घर डैकती 03 किलो सोने के आभूषण व एक लाख रुपये चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2020
- 1934 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के टेंभवली गांव निवासी व ईट भट्टा मालिक के घर डैकती कर अज्ञात चोरों ने लगभग 03 किलों सोने के आभूषण व एक लाख रुपये नकद कुल लगभग डेढ़ करोड़ रुपए चोरी की घटना आज गुरुवार शाम को घटित हुई है। जिसके कारण पूरे परिसर में भय का वातावरण निर्माण हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार टेंभवली गांव निवासी दीपक परशुराम बाबरे का परिवार ईट भट्टा का उद्योग चलाता है। पूरा परिवार सुबह ही घर में ताला बंद कर बेटी को ससुराल छोड़ने के लिए पनवेल गये थे। 
शाम को घर वापस आने पर घर का दरवाजा तथा घर में रखे लकड़ी के कपाट की कुंडी टूटी हुई दिखाई पड़ी. कपाट में रखे सोने के विभिन्न आभूषण लगभग तीन किलों तथा एक लाख रुपए गायब मिला. इसकी जानकारी दीपक ने तत्काल भिवंडी तालुका पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात भिवंडी तालुका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंह तथा पुलिस की टीम घटना पर पहुँच कर पंचनामा करने तथा आगे की कार्रवाई शुरू की है।
रिपोर्टर