आभूषण दुकान से हजारों की चोरी।


नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।


कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्डेश चौक स्थित एक आभूषण दुकान से हजारों रुपये के सामान चोरी करने की खबर है। चोरी की सूचना दुकानदार को सुबह सात बजे हुई, जब किसी ने उसे फोन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम कृष्णा ज्वेलर्स नामक दुकान के मालिक कृष्णानंद सेठ दुकान बंद कर अपने घर दुमदुमा चले गए। रात को अज्ञात चोर उनके सटर का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किये। किंतु दुकान का लॉकर नहीं टूट सका। लॉकर के बाहर सुटकेश में जो समान था, चोर उसे चुरा ले गए। किंतु दुकानदार कृष्णानंद का कहना है कि लॉकर के बाहर लाखों रुपए का सामान था, जिनकी चोरी हो गई। उधर थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह का कहना है कि चोर सटर तोड़ चोरी का प्रयास किये हैं। किंतु लॉकर में जो सामान था, वो सब सुरक्षित है। अबतक दुकान मालिक द्वारा चोरी की घटना सम्बंधित आवेदन नहीं आया है। आवेदन आने के बाद एफआईआर दर्ज कर करवाई की जाएगी।


चोरी के विरोध में दुकानदारों ने किया सड़क जाम।


गुरुवार की रात चण्डेश चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे लगभग एक घण्टे तक आवागमन प्रभावित रहा। जाम में फंसे लोग परेशान दिखे। दुकानदार पुलिस प्रशासन के बीच नारेबाजी किये। और आएदिन हो रही चोरी की घटना को लेकर शुरक्षा की मांग की।  थानाध्यक्ष के पहुंचने के बाद सड़क जाम समाप्त हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट