खलिहान में रखा हुआ धान का 300 बोझ जलकर हुआ राख।

दुर्गावती से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लरमा के दक्षिण तरफ नहर के पास एक खलिहान के बगल में गांव के ही छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों के द्वारा अलाव जलाकर हाथ सेकने का काम किया जा रहा था । कि अचानक अलाव से निकली चिंगारी ने आग का रूप लेलिया ।जीस से पास के ही खलिहान में रखे 300 बोझ धान  का जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार लरमा गांव निवासी दीनानाथ राम पिता बाबूलाल राम गांव के ही किसानों के खेत में धान की कटाई कर बन्नी मजदूरी के रूप में मिले धान का बोझा गांव के ही चेथरू राम के खलिहान में रखे हुए थे। कि अचानक आग लग जाने के कारण धू धू कर जल  गया। बता दें कि दीनानाथ राम नगीना राम मनोज राम प्रभु कुमार चारों पिता बाबूलाल राम यह सभी मजदूर वर्ग के किसान हैं जो पूरे परिवार के साथ बड़े किसानों के खेत में धान की कटाई कर मजदूरी के रूप में धान का बोझा इकट्ठा कर खलिहान में दवरी करने के लिए रखे हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट