ठंड से बचने के लिए गरीब जरूरतमंद लोगों को बाटे गये कपड़े

भदोही ।। भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा में अत्यधिक ठंड को देखते हुए ग्राम सभा वारी पकरी कला में मानवता की एक अनोखी पहल देखने को मिला जिसके अंतर्गत नए व पुराने कपड़े इच्छुक लोगों से इकट्ठा किया गया उसके पश्चात शैलेंद्र यादव( बिजली विभाग) पूरी टीम के द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को  कपड़े बाटा गया एक छोटा सा प्रयास एक छोटा मदद गरीबों की किया गया इस कार्य को करने में  मित्र व बड़े भाई डॉ जितेंद्र यादव अनिल कुमार उमर (विशाल गारमेंट्स सुरियावा) नंदलाल मौर्या (मौर्य बीज भंडार महजूदा) शैलेश पांडे लेखपाल ,कानूनगो विपिन यादव अजीत यादव आदि लोगों का सहयोग व सफल मार्गदर्शन प्रोत्साहन रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट